scorecardresearch
 

मुबारक ने अपने कैबिनेट से इस्तीफा देने को कहा

अपने करीब 30 साल के कार्यकाल में सबसे बड़े स्तर पर असंतोष का सामना कर रहे मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने कहा कि उन्होंने अपने कैबिनेट से इस्तीफा देने को कहा है.

Advertisement
X

अपने करीब 30 साल के कार्यकाल में सबसे बड़े स्तर पर असंतोष का सामना कर रहे मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने कहा कि उन्होंने अपने कैबिनेट से इस्तीफा देने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने सुधारों का वादा करते हुए कहा कि देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

Advertisement

मुबारक ने हजारों प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस के सख्त रवैये का बचाव किया. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को पहले जरूरी निर्देश दिए थे. लेकिन उनकी हिंसक गतिविधियों के कारण सुरक्षाबलों के पास और कोई चारा नहीं था.

पुलिस बलों के रवैये की ओबामा प्रशासन ने कल तीखी आलोचना की थी और डेढ़ अरब डालर की सहायता में कमी किए जाने की धमकी भी दी थी.

मुबारक ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों को ‘राजनीतिक व्यवस्था की वैधता को नष्ट करने और स्थिरता को प्रभावित करने की बड़ी साजिश’ करार दिया.

उल्लेखनीय है कि मिस्र में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति से पद छोड़ने की मांग कर रहे हैं. वे देश में बड़े स्तर पर फैली गरीबी को दूर करने की भी मांग कर रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों ने काहिरा की कई सड़कों पर कब्जा कर लिया है और कई स्थानों पर उनकी पुलिस के साथ झड़पें हुई हैं. प्रदर्शनकारियों ने रात के कर्फ्यू का भी उल्लंघन किया है. मुबारक के कार्यकाल में यह सबसे बड़ा जन असंतोष है. मुबारक ने कहा कि प्रदर्शनों से मिस्र के अधिकतर नागरिकों के मन में अपने देश के भविष्य के प्रति डर बैठ गया है. उन्होंने कहा कि हिंसा से समस्या का समाधान नहीं होगा.

Advertisement

राष्ट्रपति ने सख्त लहजे में कहा कि मिस्र के नागरिकों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए उन्हें कोई भी कदम उठाने में हिचक नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement