मिस्र में राष्ट्रपति पद से हटाये गए हुस्नी मुबारक के खिलाफ सुनवायी शुरू करने संबंधी प्रदर्शनकारियों की मांग के आगे झुकते हुए अभियोजकों ने आज आदेश दिया कि पूर्व राष्ट्रपति और उनके दो पुत्रों से गबन तथा रैली करने वाले लोकतंत्र समर्थकों के खिलाफ हिंसा मामले में पूछताछ की जाये.
मुबारक के खिलाफ पेश होने के लिए समन उनके एकांतवास से बाहर आने और उनके खिलाफ चलाये जा रहे कथित अभियान को अनुचित करार देते हुए यह दावा किये जाने के 24 घंटे बाद जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी विदेश में कोई सम्पत्ति नहीं है.
गृह मंत्री मंसूर इसावी ने कहा कि मुबारक और उनके पुत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव कदम उठाये जाएंगे.
अलजजीरा ने कहा कि इसके लिए कोई तिथि घोषित नहीं की गई है और मंत्री ने चेतावनी दी है कि यदि मुबारक समन पर पेश नहीं हुए तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. सरकारी अभियोजक के अनुसार पुलिस ने सार्वजनिक धन के दुरुपयोग की जांच के तहत पूर्व प्रधानमंत्री अहमद नाजिफ को भी हिरासत में ले लिया है. मुबारक ने कहा कि भ्रष्टाचार की जांच में अभियोजकों के साथ वह सहयोग करेंगे.