scorecardresearch
 

मुकेश अंबानी के नए घर का बिजली बिल 70 लाख रुपये!

मुकेश अंबानी के नए घर एंटीलिया को इस महीने 70 लाख रुपये का बिजली बिल मिला है. सिर्फ एक महीने में एंटीलिया में 6 लाख 37 हजार 240 यूनिट बिजली की खपत हुई.

Advertisement
X

मुकेश अंबानी के नए घर 'एंटीलिया' को इस महीने 70 लाख रुपये का बिजली बिल मिला है. सिर्फ एक महीने में 'एंटीलिया' में 6 लाख 37 हजार 240 यूनिट बिजली की खपत हुई.

Advertisement

यह पूरी खपत मुंबई में रहने वाले करीब 2000 मिडिल क्लास फैमिली की कुल बिजली खपत के बराबर है. 27 मंजिला इस बिल्डिंग में तीन हेलीपैड, 50 सीटर थिएटर, 9 बड़े लिफ्ट, जिमनैजियम और करीब 160 गाड़ियों के लिए पूरी तरह वातानुकूलित पार्किंग की सुविधा है. यही वजह है कि 'एंटीलिया' में बेस्ट ने हाई टेंशन कनेक्शन दिया है. 'एंटीलिया' में बिजली सप्लाई करने वाले बेस्ट का कहना है कि आने वाले महीनों में 'एंटीलिया' का बिल और बढ़ सकता है.

Advertisement
Advertisement