कांग्रेस ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर की यात्रा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मे अपने वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्रियों प्रणव मुखर्जी और पी चिदम्बरम को शामिल करने का निर्णय किया.
पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया.
सोनिया की पार्टी नेताओं के साथ हुई इस बातचीत में केन्द्रीय मंत्री प्रणव मुखर्जी, ए के एंटनी और पी चिदम्बरम के अलावा जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सैफुद्दीन सोज, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद कांग्रेस महासचिव और कश्मीर मामलों के प्रभारी पृथ्वीराज चौहान और कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने भी हिस्सा लिया.
इससे पहले गुरुवार शाम पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक हुई थी जिसमें जम्मू कश्मीर के हालात पर चर्चा की गई थी. सोनिया की अध्यक्षता में हुई पार्टी के कोर ग्रुप की इस बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद थे. जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है.
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जम्मू कश्मीर जानेवाला है. सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू कश्मीर भेजने का फैसला गत दिनों प्रधानमंत्री द्वारा कश्मीर मुद्दे पर बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक में किया गया था.
सूत्रों ने बताया कि यह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल तीन दिन कश्मीर में रहेगा और वहां राजनीतिक दलों के नेताओं एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत करेगा.