समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुजरात विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिये पहुंचेंगे. अभिनेत्री और सपा से राज्यसभा सदस्य जया बच्चन भी स्टार प्रचारक के रूप में प्रचार अभियान में मौजूद रहेंगी.
160 सीटों पर सपा लड़ सकती है चुनाव
इन चुनावों में पार्टी करीब 160 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का मन बना रही है. पार्टी ने 53 उम्मीदवारों की पहली सूची को जारी कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य प्रभारी रामजीलाल सुमन ने कहा कि पार्टी वड़ोदरा से आठ उम्मीदवार मैदान में उतारेगी, जहां उसका क्षेत्रीय मुख्यालय है.