कोलकाता में चल रहे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में समाजवादी पार्टी ने कहा है कि वो महंगाई, भ्रष्टाचार पर कांग्रेस को माफ नहीं करेगी. साथ ही पार्टी ने यूपी में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है.
कोलकाता में सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी शुरू करने पहुंचे मुलायम सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस सरकार ने जनता के लिए कुछ भी नहीं किया है. हमारे समर्थन के बिना दिल्ली में इसबार सरकार नहीं बनेगी. लोकसभा चुनावों में हम उत्तर प्रदेश से अकेले चुनाव लड़ेंगे. महंगाई और भ्रष्टाचार के लिए हम कांग्रेस सरकार को माफ नहीं करेंगे'
इसके अलावा उन्होंने अपने बेटे अखिलेश यादव की भी जमकर तारीफ करते हुए कहा, 'छह महीने में उत्तर प्रदेश में सपा सरकार ने सारे वादे पूरे किए हैं, अखिलेश सरकार अच्छा काम कर रही है.'
मुलायम सिंह बोले, 'इस बार हम पश्चिम बंगाल में खाता खोलेंगे. सपा को पूरे देश तक पहुंचाना ही हमारा मकसद है.'
इससे पहले मंगलवार को भी मुलायम सिंह ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला था. सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे मुलायम ने कहा गलत नीतियों से देश को चलाया जा रहा है. सरकार दिशाहीन हो गई है.
उन्होंने यहां तक कह दिया था कि वो विपक्ष में हैं और अपनी भूमिका निभाएंगे. हालांकि, उन्होंने साफ किया था कि वो किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं हैं बल्कि उनका विरोध नीतियों से है.