समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में ना तो कांग्रेस और ना ही भाजपा के बहुमत मिलने की भविष्यवाणी किये जाने के एक दिन बाद भाजपा ने कहा कि उनकी भविष्यवाणियों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.
भाजपा नेता अरुण जेटली ने कहा, मुलायम सिंह यादव की भविष्यवाणियों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि उन्होंने ठीक ठीक क्या कहा है लेकिन जहां तक मुलायम सिंह यादव का सवाल है किसी को उन पर भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि पार्टी कांग्रेस के दबाव में कार्य करती है और अंतत: उसी का समर्थन करती है.’
यादव ने लखनऊ में पार्टी नेताओं से कहा था कि भाजपा और कांग्रेस में कोई भी राष्ट्रीय पार्टी वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद सरकार नहीं बना पाएगी. उन्होंने संकेत दिया कि तीसरे मोर्चे का गठन हो सकता है.
जेटली गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं.
उन्होंने कहा, ‘आप सभी को पता ही होगा कि मुलायमजी ने परमाणु समझौते और हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव पर क्या किया था. समाजवादी पार्टी ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है.’
बहरहाल उन्होंने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल की ओर से मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना किये जाने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.