scorecardresearch
 

मुलायम की बात का गलत मतलब निकाला: सपा

समाजवादी पार्टी (सपा) ने दल के मुखिया मुलायम सिंह यादव की ‘आकर्षण’ सम्बन्धी टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा कि यादव के कहने का मतलब शारीरिक लुभावनेपन से नहीं बल्कि जनता के बीच एक राजनेता के रूप में आकर्षण से था.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

Advertisement

समाजवादी पार्टी (सपा) ने दल के मुखिया मुलायम सिंह यादव की ‘आकर्षण’ सम्बन्धी टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा कि यादव के कहने का मतलब शारीरिक लुभावनेपन से नहीं बल्कि जनता के बीच एक राजनेता के रूप में आकर्षण से था.

यादव ने बाराबंकी में एक समारोह के दौरान महिला आरक्षण विधेयक का जिक्र करते हुए कथित तौर पर कहा था कि ‘गांव की महिलाओं में आकर्षण इतना नहीं मिलेगा'. उनकी टिप्पणी पर सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने सफाई दी कि सपा प्रमुख ऐसी ओछी बातें नहीं करते और उनका कहने का मतलब शारीरिक आकर्षण से बिल्कुल भी नहीं था.

उन्होंने कहा कि यादव के कहने का मतलब था कि शहरी क्षेत्र की महिलाओं में एक राजनेता के रूप में मतदाताओं को लुभाने के अपेक्षाकृत काफी ज्यादा गुण होते हैं जबकि ग्रामीण क्षेत्र की ज्यादातर महिलाएं अनपढ़ होने के कारण मतदाताओं को वोट के लिये आकर्षण नहीं कर पाती हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि सपा प्रमुख ने महिला आरक्षण विधेयक के मसले पर कल बाराबंकी में एक कार्यक्रम में कहा था ‘अगर महिला आरक्षण विधेयक पारित हो जाता तो गरीब और गांव की महिलाओं को मौका नहीं मिल सकता था. बड़े-बड़े घरों की लड़कियां और महिलाएं केवल ऊपर जा सकती थीं. याद रखना, इसके पीछे की बात बता रहा हूं, आपको मौका नहीं मिलता, उनके मुकाबले हमारे गांव की महिलाओं में आकर्षण इतना नहीं मिलेगा.’

सपा प्रमुख ने यह बात अपनी उस दलील पर जोर देने के लिये कही थी जिसमें उनका कहना था कि महिला आरक्षण सम्बन्धी विधेयक से शहरी और ग्रामीण महिलाओं के बीच भेद और गहरायेगा.

Advertisement
Advertisement