देश में मौजूदा राजनीतिक हलचल के बीच एक बार फिर तीसरे मोर्चे की सियासत जोर पकड़ती दिख रही है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि 2014 में तीसरे मोर्चे की ही सरकार बनेगी.
मुलायम ने कहा कि मध्यावधि चुनाव के लिए उनकी पार्टी जिम्मेदार नहीं होगी. ये पूछे जाने पर कि ममता बनर्जी के समर्थन वापस लेने के बाद यूपीए सरकार के पास बहुमत है या नहीं, मुलायम ने कहा कि इस सवाल का जवाब तो प्रधानमंत्री ही दे सकते हैं. इसके बारे में आपको पीएम से ही पूछना चाहिए.
इससे पहले सपा नेता रामगोपाल यादव, सीपीआई नेता एबी बर्धन, सिताराम येचुरी भी 2014 में तीसरे मोर्चे की सरकार होने की बात कह चुके हैं और अब उन्हें एनसीपी का भी साथ मिलता दिख रहा है. एनसीपी नेता डीपी त्रिपाठी ने कहा है कि उनकी पार्टी के लिए सभी रास्ते खुले हैं. उन्होंने कहा कि मुलायम को 1996 में ही प्रधानमंत्री बन जाना चाहिए था.