scorecardresearch
 

मुखर्जी को समर्थन के बदले सपा ने लिया केंद्रीय अनुदान!

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने का फैसला अचानक क्यों लिया, इसका जवाब संभवत: बुधवार को होने वाली प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की बैठक से मिल जाएगा.

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने का फैसला अचानक क्यों लिया, इसका जवाब संभवत: बुधवार को होने वाली प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की बैठक से मिल जाएगा.

Advertisement

उच्च स्तरीय सूत्रों के अनुसार, अर्थव्यवस्था से जुड़े मंत्रालयों के सात हाईप्रोफाइल सचिव उत्तर प्रदेश को केंद्रीय अनुदान देने पर विचार करेंगे. बैठक में केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ नौकरशाह हिस्सा लेंगे और उत्तर प्रदेश के लिए विशेष पैकेज की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मांग पर विचार करेंगे.

अखिलेश ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 90,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की है. केंद्र सरकार हालांकि सभी मांगों को नहीं मान सकती, लेकिन ऐसा समाधान तलाशा जा रहा है, जिससे अन्य राज्यों के साथ 'यथा स्थिति' को नुकसान पहुंचाए बगैर सपा का सहयोग हासिल किया जा सके.

केंद्र सरकार के अधिकारियों की बुधवार को होने वाली बैठक में सपा की मांगों को रखने के लिए इसकी लंबी फेहरिस्त के साथ पार्टी के प्रदेश सचिव जावेद उस्मानी यहां आ रहे हैं.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि सूची में राज्य से गुजरने वाले 7,818 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गो के लिए वित्तीय सहायता के साथ-साथ 3,150 करोड़ रुपये की लागत से राज्य में नौ विश्वविद्यालय खोलने तथा कृत्रिम भूमिगत जल परियोजना के क्रियान्वयन के लिए 15,000 करोड़ रुपये की मांग शामिल है.

इसके अतिरिक्त राज्य के किसानों के लिए उर्वरकों की आपूर्ति, खाद्य अनाज भंडारण के विस्तार के लिए अनुदान और वित्तीय संकट से जूझ रहे विद्युत निगमों को आर्थिक मजबूती देने की मांग भी शामिल है.

मुख्यमंत्री ने पीएमओ के माध्यम से विश्व बैंक से 5,000 करोड़ रुपये के 'क्लीन टेक्नोलॉजी फंड' को भी मंजूरी दिलाने की मांग की है. सपा की सरकार केंद्रीय मार्ग निधि से 2,5000 करोड़ और अंतर्राज्यीय संपर्क परियोजना से 1,000 करोड़ रुपये भी चाहती है.

मुख्यमंत्री अखिलेश जहां केंद्रीय सहायता का मुद्दा पत्रों के जरिये उठा रहे हैं, वहीं उनके पिता मुलायम सिंह इस बारे में अधिक स्पष्ट रवैया अपनाए हुए हैं.

Advertisement
Advertisement