पाकिस्तान का कुख्यात आतंकवादी मुल्ला उमर के मारे जाने की खबर है. अफगान चैनल टोलो न्यूज ने अफगान सुरक्षा निदेशालय के एक सूत्र के हवाले से यह दावा किया है.
टीवी रिपोर्ट के अनुसार क्वेटा से उत्तरी वजीरिस्तान जाते वक्त मुल्ला उमर की मौत हुई. हालांकि टोलो टीवी के रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि मुल्ला उमर को किसने मारा है. लेकिन पाकिस्तान के जिओ टीवी ने कहा कि नाटो की सेना मुल्ला उमर को ढेर कर दिया है. एक सुरक्षा अधिकारी ने भी मुल्ला उमर के मारे जाने की पुष्टि की है.
हालांकि तहरीक-ए-तालिबान ने मुल्ला उमर के मारे जाने की खबर को बेबुनियाद बताया है.
मुल्ला उमर अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई की वांटेड लिस्ट में शामिल है. एक आंख वाला उमर अफगानी धार्मिक नेता के रूप में जाना जाता था लेकिन बाद में उसने अफगानिस्तान में अमेरिका को सबक सिखाने के लिए अलकायदा से दोस्ती कर ली थी.