scorecardresearch
 

काले धन पर काबू पाने के लिए बहुस्तरीय प्रयास: सरकार

काले धन के लिए चौतरफा आलोचना झेल रही केंद्र सरकार ने कहा कि वह इस समस्या से निपटने के लिए बहुस्तरीय प्रयास कर रही है. सरकार ने दावा किया है कि पिछले तीन साल में देश में 49,325 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता लगाया गया तथा विदेशों से मिली सूचना के आधार पर 600 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गई.

Advertisement
X
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह

Advertisement

काले धन के लिए चौतरफा आलोचना झेल रही केंद्र सरकार ने कहा कि वह इस समस्या से निपटने के लिए बहुस्तरीय प्रयास कर रही है. सरकार ने दावा किया है कि पिछले तीन साल में देश में 49,325 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता लगाया गया तथा विदेशों से मिली सूचना के आधार पर 600 करोड़ रुपये की कर चोरी पकड़ी गई.

वित्त मंत्रालय ने काले धन पर 13 पन्ने की तथ्य रपट जारी की है जिसमें यह सूचना दी गई है. यह सूचना ऐसे समय में जारी की गई है जबकि योग गुरु रामदेव काले धन के खिलाफ दिल्ली में अनशन कर रहे हैं.

मंत्रालय ने इस रपट में सरकार की ओर से काले धन के खिलाफ देश के भीतर तथा बाहर उठाए गए कदमों का ब्योरा दिया गया है. इसमें कहा गया है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है. इसके अलावा 2,600 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की संपत्ति जब्त की गई है.

Advertisement

इसके अलावा आयकर विभाग ने विभिन्न व्यापारिक घरानों के परिसरों पर जांच पड़ताल के दौरान 17,325 करोड़ रपये की अघोषित आय का पता लगाया.

सरकार विदेशी तथा घरेलू एजेंसियों से संदिग्ध लेन देन से जुड़ी 43,265 सूचनाओं पर भी काम कर रही है. सरकार को विभिन्न देशों में भारतीय कों संपत्ति या भुगतान से जुड़ी 12,500 से अधिक सूचनाएं मिली हैं. इन पर कार्रवाई या जांच चल रही है.

Advertisement
Advertisement