देश को कई स्टार बल्लेबाज देने वाले मुंबई के अरमान जाफर ने 498 रन बनाकर स्कूल क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकार्ड बनाया है. अरमान मुंबई के रणजी कप्तान वसीम जाफर के भतीजे हैं.
बांद्रा की स्कूल रिजवी स्प्रिंगफील्ड की तरफ से खेलने वाले अरमान ने दादर की राजा शिवाजी स्कूल के खिलाफ दक्षिण मुंबई के क्रास मैदान के कर्नाटक खेल संघ मैदान पर यह स्कोर खड़ा किया. उन्होंने अपनी पारी में 490 गेंद का सामना किया तथा 77 चौके लगाये. वह जब 500 रन से केवल दो रन दूर थ तब उन्होंने वापस गेंदबाज को कैच थमा दिया.
अरमान ने परीक्षित वालशंकर के 366 रन के रिकार्ड को भंग किया जिन्होंने आईईएस साने गुरूजी स्कूल की तरफ से राजा शिवाजी विद्यालय के खिलाफ यह रिकार्ड बनाया था.
संयोग से अरमान के 498 रन के रिकार्ड ने पिछले साल हैरिस अंडर 16 शील्ड इंटरस्कूल टूर्नामेंट में सरफराज खान के 439 रन के रिकार्ड को भी तोड़ दिया.
कल 295 रन बनाने वाले अरमान ने बाद में कहा कि सचिन तेंदुलकर उनके आदर्श हैं. तेंदुलकर ने विनोद कांबली के साथ मिलकर हैरिस शील्ड में 664 रन की साझेदारी का विश्व रिकार्ड बनाया था.