scorecardresearch
 

मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में आग, सभी यात्री सुरक्षित

मुंबई से दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस में आग लग गई है. ये हादसा मध्यप्रदेश में नागदा स्टेशन के पास थुरिया में हुआ. बताया जाता है कि आग ट्रेन की पैंट्री कार में लगी और फिर दो और बोगियां आग की चपेट में आ गईं.

Advertisement
X

Advertisement

मुंबई से दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस में आग लग गई है. ये हादसा मध्यप्रदेश में नागदा स्टेशन के पास थुरिया में हुआ. बताया जाता है कि आग ट्रेन की पैंट्री कार में लगी और फिर दो और बोगियां आग की चपेट में आ गईं.

फिलहाल ट्रेन की बोगी नंबर बी 6 और बी 7 में आग लगी है, जिस पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के फौरन बाद ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में दो यात्रियों के झुलसने की खबर है. यात्रियों की मदद के लिए कोटा और रतलाम से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन रवाना कर दी गई है. उल्‍लेखनीय है कि मुंबई से ये ट्रेन शाम 4 बजकर 40 मिनट पर रवाना होती है. ये ट्रेन आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे दिल्ली पहुंचने वाली थी.

Advertisement

रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सहायता के लिए कोटा, दिल्ली और मुंबई में हेल्पलाइन नंबर शुरू कर दिए हैं. कोटा का हेल्पलाइन नंबर है-0744- 2467172, जबकि दिल्ली में 011- 23341074 और मुंबई में 022-10721 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement