scorecardresearch
 

मुंबई सीरियल धमाका: किसने क्‍या कहा

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने बुधवार शाम मुंबई में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने बुधवार शाम मुंबई में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने मुंबई हमले में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मुंबई में बुधवार शाम भीड़भाड़ वाले इलाकों में हुए विस्फोट में कई लोग मारे गए हैं.

उप राष्ट्रपति के सचिवालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक अंसारी ने निर्दोष लोगों के खिलाफ किए गए इस हमले और कई लोगों के हताहत होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

अंसारी ने देश के लोगों से एकजुट रहने आह्वान करते हुए कहा कि इस तरह के हमले राष्ट्र को अस्थिर करने के मकसद से किए जाते हैं.

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि मुंबई में हुए विस्फोटों में जान के नुकसान से मुझे काफी दुख पहुंचा है. मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

Advertisement

उधर, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के बात की और उनसे आगे घटनाक्रम के बारे में पीएमओ को सूचित करते रहने के लिए कहा है. इससे पहले प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री पी चिदंबरम से सभी जरूरी उपाय करने और उन्हें घटनाक्रमों से अवगत कराते रहने को कहा है.

प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मुम्बई में हुए तीन विस्फोटों से जुड़े घटनाक्रमों की निगरानी कर रहे प्रधानमंत्री ने इस विषय में चिदंबरम और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से बात की.

सूत्रों ने बताया कि चिदंबरम से बात करते हुए सिंह ने उनसे सभी जरूरी उपाए करने और उन्हें घटनाक्रमों से अवगत कराते रहने को कहा.

मुंबई में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा ने कहा कि भारत के विरूद्ध आतंकी युद्ध अभी भी जारी है और सरकार को चाहिए कि वह इससे सख्ती से निपटे. उसने इस बात की जांच करने की मांग कि कहीं इसमें पाकिस्तान का हाथ तो नहीं है.

पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने हमले पर शोक जताते हुए कहा कि सरकार को एक विस्फोट के दूसरे विस्फोट पर प्रतिक्रिया जताने की बजाय ठोस कदम उठाना चाहिए. उन्होंने अफजल गुरु और पाकिस्तान के साथ वार्ता को लेकर भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया.

Advertisement

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावेडकर ने यहां कहा कि हम इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हैं. भारत विरोधी ताकतों की ओर से मुंबई पर यह जानबूझ कर किया गया हमला है.

उन्होंने कहा कि इस हमले ने साबित कर दिया है कि भारत पर आतंकी हमला जारी है और हमें इस बात की तहकीकात करने की जरूरत है कि कहीं इसके तार पाकिस्तान से तो नहीं जुड़े हैं.

शिवसेना ने कहा कि सरकार को उन लोगों का पता लगाना चाहिए जो मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के लिए जिम्मेदार हैं. मुंबई में तीन जगहों पर विस्फोट हुए. इनमें से दादर में एक विस्फोट स्थल पर पहुंचने के बाद शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने कहा कि हर तरफ दहशत है, यह आतंकवादी हमला होगा क्योंकि तीन जगहों पर विस्फोट हुए हैं.

उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि सरकार तत्काल कदम उठाये और विस्फोटों के पीछे शामिल लोगों को खोजे. गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि हमलों की जितने कठोर शब्दों में निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा कि इसे आतंकवाद कहते हैं, कुछ करने की जरूरत है, कुछ बहुत प्रबल करने की जरूरत है और यह स्वीकार्य नहीं है.

Advertisement
Advertisement