मुंबई के माहिम में एक व्यक्ति की बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से करंट लगने से मौत हो गई.
हादसे का शिकार व्यक्ति माहिम में बस स्टॉप पर बैठकर बस का इंतजार कर रहा था. इसी बीच उसकी सीट पर बिजली के करंट का प्रवाह हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई. हादसा बीती रात करीब 12 बजे हुआ.
जानकारी के मुताबिक, बस स्टॉप की सीट पर करंट का फैलाव वहां लगे विज्ञापन होर्डिंग से हुआ, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ. विज्ञापन होर्डिंग लगाने वाली एजेंसी पर केस दर्ज कर लिया गया है. बहरहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.