scorecardresearch
 

मुंबई: एमवी रैक से तेल रिसाव की सूचना

पनामा के मालवाहक जहाज एमवी रैक से तेल रिसाव होने की रविवार को सूचना मिली. यह जहाज उसके माल भंडार क्षेत्र में पानी भर जाने की वजह से मुंबई के तट के नजदीक हाल ही में डूब गया.

Advertisement
X

Advertisement

पनामा के मालवाहक जहाज एमवी रैक से तेल रिसाव होने की रविवार को सूचना मिली. यह जहाज उसके माल भंडार क्षेत्र में पानी भर जाने की वजह से मुंबई के तट के नजदीक हाल ही में डूब गया.

रक्षा विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार रात के बाद से रैक कैरियर में से 1.5 टन से दो टन प्रति घंटे की औसत दर से तेल रिसने की सूचना मिली है. यह तेल जहाज के आसपास के करीब सात समुद्री मील क्षेत्र में फैल गया है. क्षेत्र में गश्त दे रही तट रक्षक की नौका समुद्र प्रहरी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और रिस रहे तेल को निष्प्रभावी करने के लिये कदम उठाये.

रक्षा विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया कि तट रक्षक ने अभियान पर्यावरण सुरक्षा-फरवरी 2011 शुरू किया था. एक अन्य पोत आईसीजीएस संकल्प को भी तेल रिसाव रोकने की कोशिशों को मजबूत करने के लिये भेजा गया है.

Advertisement

तट रक्षक प्रशासन को सलाह दी गयी है कि वह किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये चौकसी बनाये रखे और तैयार रहे. राज्य के अधिकारियों को भी सलाह दी गयी है कि वे मछुआरों को प्रभावित क्षेत्र में नहीं जाने की हिदायत दें.

एम वी रैक इंडोनेशिया के टुटुंग से 60,000 टन कोयले के साथ गुजरात के दाहेज जा रहा था. उसके 30 सदस्यीय चालक दल में इंडोनिशया, जॉर्डन और रामोनिया के नागरिक शामिल थे. इन्हें चार अगस्त को जहाज डूबने से पहले नौसेना और तट रक्षक ने बचा लिया था.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in/ पर.

Advertisement
Advertisement