scorecardresearch
 

टीम अन्ना को मिली अनशन की इजाजत

इधर लोकपाल बिल पर सोमवार शाम कैबिनट बैठक टल गई उधरमुंबई मैट्रो पोलिटन रिजन डेवलपमेंट ऑथरिटी ने बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित एमएमआरडीए ग्राउंड में धरना प्रदर्शन की अनुमति दे दी.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

इधर लोकपाल बिल पर सोमवार शाम कैबिनट बैठक टल गई, उधर मुंबई मैट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट ऑथरिटी ने टीम अन्ना को बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित एमएमआरडीए ग्राउंड में धरना प्रदर्शन की अनुमति दे दी.

Advertisement

टीम अन्ना के सूत्रों के मुताबिक अन्ना हजारे को एमएमआरडीए ग्राउंड पर अनशन करने की इजाजत दी गई है. हालांकि अथॉरिटी ने धरना प्रदर्शन के लिए 15 दिन की अनुमति दी है.

लोकपाल बिल का अंतिम मसौदा तैयार करने के लिए सियासत तेज हो गई है. टीम अन्ना लगातार सरकार पर सीबीआई और सिटिजन चार्टर के मुद्दे पर दबाव बनाने में जुटी है.

इससे पहले सोमवार को गृह मंत्री पी. चिदंबरम के नॉर्थ ब्लॉक स्थित दफ्तर में लोकपाल को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, संसदीय कार्य मंत्री पवन बंसल, सलमान खुर्शीद और नारायण सामी शामिल थे. बैठक तो खत्‍म हो गई लेकिन लोकपाल ड्राफ्ट को अभी भी पूरी तरह से तैयार नहीं किया जा सका. जिस वजह से सोमवार शाम को होने वाली कैबिनेट बैठक टाल दी गई है.

Advertisement

ज्ञात हो कि इससे पहले लोकपाल के मुद्दे पर कैबिनेट की बैठक रविवार को होनी थी लेकिन सोनिया गांधी के खाद्य सुरक्षा बिल को लेकर इसे टाल दिया गया था.

Advertisement
Advertisement