मुंबई में 13 जुलाई को हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में घायल हुए दो लोगों की जे जे अस्पताल में मौत हो गई जिससे इस आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों की संख्या बढ़कर 23 हो गयी.
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि सुरेंद्र सिंह बिष्ट झवेरी बाजार में हुए विस्फोट में बहुत अधिक जल गया था और उसकी मौत हो गई. झवेरी बाजार विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए एक अन्य पीड़ित अजय वर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई ।
उन्होंने बताया कि 22 अन्य लोगों का जे जे अस्पताल में इलाज चल रहा है जिसमें से छह की हालत जटिल है. ओपेरा हाउस विस्फोट में गंभीर रूप से घायल श्रीपाल मुझापूरा की गत रात हरकिसनदास अस्पताल में मौत हो गई. मूझापूरा के सिर में चोट आई थी.
सूत्रों ने बताया कि हरकिसनदास अस्पताल में भर्ती 12 लोगों में से पांच की हालत गंभीर है. इन विस्फोटों में 129 लोग घायल हुए थी जबकि 23 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.