scorecardresearch
 

लश्कर-आईएम ने रची साजिश, दाऊद भी शामिल

मुंबई ब्लास्ट के पीछे इंडियन मुजाहिदीन और लश्कर दोनों का हाथ है. इस हमले में दाऊद इब्राहिम का भी अहम रोल है.

Advertisement
X
दाऊद इब्राहिम
दाऊद इब्राहिम

मुंबई ब्लास्ट के पीछे इंडियन मुजाहिदीन और लश्कर दोनों का हाथ है. दोनों आतंकवादी संगठनों ने इसके लिए सितंबर 2010 में ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था.

Advertisement

गृहमंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक यह साजिश सितंबर 2010 में रची गई थी.

देखिए कैसे धमाकों से दहली मुंबई

इंडियन मुजाहिदीन का सदस्य मोहसिन चौधरी और उसका भाई अकबर पिछले साल सितंबर के दूसरे हफ्ते में कराची गया. वहां इन दोनों की मुलाकात लश्कर के कागज़ी और अंसारी से हुई.

इसके बाद इन दोनों ने कई बार इलियास कश्मीरी और भटकल बंधुओं से भी मुलाकात की. इन दोनों ने इसी दौरान कराची के बाहर दाऊद इब्राहिम से भी मुलाकात की.

देखिए मुंबई धमाकों पर गृहमंत्री पी चिदंबरम ने क्या कहा

इन मुलाकातों के दौरान ही मुंबई और अहमदाबाद में सीरियल धमाकों की साजिश रची गई. साथ ही इन दौरान दोनों संगठनों के गुजरात और महाराष्ट्र में मिलकर काम करने पर भी रजामंदी हुई.

दादर, झावेरी और ओपेरा हाऊस में हुआ धमाका
इस साजिश को मूर्त रूप देने के लिए खाड़ी देश और श्रीलंका से 30 लोगों की भर्ती की गई. इन लोगों को लश्कर ने कराची में एक महीने की ट्रेनिंग दी गई और फिर श्रीलंका के रास्ते भारत भेजा गया.

Advertisement

इस बार साजिश में पाकिस्तान, नेपाल या बांग्लादेश की सीमा का उपयोग नहीं किया गया.

मुंबई ब्‍लास्‍ट में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
भारत पहुंचे कर ये लोग 2-3 की टुकड़ी में बंट गए और देश में विभिन्न स्थानों पर स्थित इंडियन मुजाहिदीन और दाऊद के स्लीपर सेल के लोगों से मुलाकात की.

इन लोगों ने अपने टारगेट की रेकी और वीडियोग्राफी भी की. लश्कर द्वारा पैसा मुहैया कराये गए इन लोगों ने अंततः मुंबई में सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया.

इंडियन मुजाहिद्दीन और लश्कर ने मिलाया हाथ
क्या भारत पर हमले के लिए इंडियन मुजाहिदीन ने तालिबान के साथ हाथ मिलाए हैं. इसी साल जून में वडोदरा रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए आईएम के आतंकवादी दानिश रियाज से पूछताछ में ऐसे ही संकेत मिले हैं.

तस्वीरों में देखिए कैसे धमाकों के बाद फिर से चल पड़ी मुंबई

रियाज के संबंध 26/11 के संदिग्ध हारुन समेत कुछ दूसरे आतंकवादियों से हैं. इनके बीच हुए ई-मेल से पता चलता है कि देश भर से 10 युवकों को आतंकी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान भेजा जाना था. हारुन और दानिश ने हैदराबाद में मुलाकात भी की थी.

Advertisement
Advertisement