शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने शनिवार को कहा कि मुंबई निगम चुनावों के नतीजों ने दिखा दिया है कि शहर को महाराष्ट्र से अलग नहीं किया जा सकता.
उन्होंने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में अपने बयान में कहा, ‘मुंबई और ठाणे के नतीजे दिखाते हैं कि मुंबई को महाराष्ट्र से अलग नहीं किया जा सकता.’ उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से अपने भतीजे और राजनीतिक विरोधी राज ठाकरे के बारे में कहा, ‘मेरे पास मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. हमें घेरने के लिए हमारे घर और बाहर दोनों से ही कोशिशें की गयीं.’
शिवसेना प्रमुख ने मीडिया के एक वर्ग की भी आलोचना करते हुए कहा कि कुछ नेताओं के कहने पर अपमानजनक लेख छापकर पार्टी की छवि खराब की गयी. एक मराठी अखबार में संपादकीय में ठाकरे ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण पर निशाना साधते हुए लिखा था.
चव्हाण ने कहा था कि चुनाव के बाद शिवसेना की अहमियत नहीं रह जाएगी. ठाकरे ने लिखा, ‘चव्हाण अब कहां हैं? अब वह अपना चेहरा छिपा रहे हैं. मुंबई और ठाणे नगर निगमों से भगवा ध्वज को हटाने में कोई सफल नहीं रहा.’