उपनगर पवई में 15 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार के आरोपी और फरार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अरुण बोरूदे को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. पुलिस ने कहा कि पिछले सप्ताह मामला दर्ज होने के बाद से ही बोरूदे फरार था.
पुलिस आयुक्त संजीव दयाल ने कहा कि राज्य के पुलिस महानिदेशक ने अनैतिक व्यवहार के आधार पर संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत बोरूदे की बर्खास्तगी का आदेश दिया है.
इससे पहले सोमवार को पहली बार बोरूडे को बाकायदा आरोपी बताया गया था. बोरूडे के लिए आरोपी शब्द पुलिस ने दो इस्टेट एजेंटों मोहनचंद श्याम व चंद्रभान गुप्ता की रिमांड एप्लीकेशन में इस्तेमाल किया. श्याम और गुप्ता को रविवार को गिरफ्तार किया गया था. सोमवार को उन्हें मेट्रोपोलिटन कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को ही 17 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में गुप्ता मूल रूप से पवई का रहनेवाला है, जबकि मोहनचंद श्याम नामक आरोपी पवई में उस संघर्ष नगर का निवासी है, जहां पर कोठा मालकिन शांता गायकवाड का भी घर है. दोनों ही आरोपियों की रिमांड के दौरान ही पवई पुलिस ने अदालत को बताया कि उसने अरुण बोरूडे को पकड़ने के लिए दो विशेष टीमें बनाई हैं. अरुण बोरूडे मूलत: अहमदनगर के रहनेवाला है.