scorecardresearch
 

पाक में हैं इंडियन मुजाहिदीन के आका: मुंबई पुलिस प्रमुख

इंडियन मुजाहिदीन के वाराणसी विस्फोट की जिम्मेदारी लेने के एक दिन बाद मुंबई पुलिस आयुक्त संजीव दयाल ने कहा कि इस प्रतिबंधित संगठन के आका पाकिस्तान में मौजूद हैं और वे वहीं से गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं.

Advertisement
X

इंडियन मुजाहिदीन के वाराणसी विस्फोट की जिम्मेदारी लेने के एक दिन बाद मुंबई पुलिस आयुक्त संजीव दयाल ने कहा कि इस प्रतिबंधित संगठन के आका पाकिस्तान में मौजूद हैं और वे वहीं से गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं.

Advertisement

शहर पुलिस प्रमुख ने कहा कि विस्फोट के बाद भेजे गये ई-मेल और उसमें दर्ज हस्ताक्षर के विश्लेषण से संकेत मिलते हैं कि उनमें और इंडियन मुजाहिदीन द्वारा पूर्व में भेजे गये ई-मेल में समानताएं हैं. अब हम यानी मुंबई और नवी मुंबई पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इंडियन मुजाहिदीन के किस धड़े ने असुरक्षित वाई-फाई कनेक्शन को हैक किया और नवी मुंबई से ई-मेल भेजा. उन्होंने कहा कि लेकिन निश्चित तौर पर इंडियन मुजाहिदीन के ‘मुख्य खिलाड़ी’ पाकिस्तान में बैठे हैं और वहीं से ‘खेल’ चला रहे हैं.

यह पूछने पर कि ‘मुख्य खिलाड़ियों’ से उनके क्या मायने हैं, दयाल ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर भटकल बंधुओं से.’’ पुलिस के मुताबिक, रियाज भटकल और उसका भाई इकबाल भटकल इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक सदस्यों में शामिल हैं. दयाल ने कहा कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने वर्ष 2008 में इस संगठन के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया था जिनमें से कुछ वांछित थे.{mospagebreak}

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘यह जांच की जानी है कि जो वांछित हैं उन्होंने ई-मेल भेजा या इसके पीछे किसी नये धड़े का हाथ है. वर्ष 2008 में इंडियन मुजाहिदीन का पर्दाफाश होने से पहले उसके सदस्यों ने असुरक्षित वाई-फाई के लिये कई क्षेत्रों की टोह ली होगी.’’

वर्ष 2008 में मुंबई पुलिस ने इंडियन मुजाहिदीन के 21 कथित सदस्यों को दिल्ली, बेंगलूर और सूरत सहित देश के विभिन्न शहरों में विस्फोट की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. दयाल ने कहा कि आतंकवादियों ने ई-मेल नवी मुंबई के एक घर से भेजा. इसके लिये जिस व्यक्ति के वाई-फाई का इस्तेमाल किया गया, वह बेकसूर है.

इस बीच, महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक डी. शिवनदंन ने नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त अहमद जावेद, मुंबई पुलिस आयुक्त दयाल और अपराध शाखा के अधिकारियों के साथ बैठक की और उनसे जांच के बारे में पूछा.

Advertisement
Advertisement