शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के निधन के बाद सोमवार को भी सर्राफा बाजार बंद रहेगा. इसके अलावा मुंबई के प्राइवेट स्कूल को भी सोमवार को बंद रखा गया है. इस बंद को लेकर शिवसेना ने कहा है कि पार्टी ने इस बंद का ऐलान नहीं किया है.
बालासाहेब के निधन के शोक में सोमवार को भी सर्राफा बाजार और स्कूलों को बंद रखा जा रहा है. लेकिन शिवसैनिकों ने इस बंद का ऐलान नहीं किया है. शिवसैनिकों ने कहा, 'शिवसेना ने मुंबई में किसी भी तरह का बंद नहीं बुलाया है. सोमवार को बाजार बंद नहीं रहेंगे. थोक व्यापारियों ने पहले बंद का ऐलान किया था, लेकिन अब बंद वापस ले लिया है. ज्वैलर्स दुकान नहीं खुलेंगे यानी जावेरी बाजार बंद रहेगा. जो दुकानदार दुकानें बंद रखेंगे वो अपनी मर्जी से बालासाहेब ठाकरे को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा करेंगे.
वहीं, बालासाहेब के निधन की वजह से मुंबई में सोमवार को प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. स्कूल मैनेजमेंट ने स्कूलों को बंद रखने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि स्कूल बस एसोसिएशन बसें नहीं चलाएगा. इससे पहले रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे के पार्थिव शरीर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम दर्शन के लिए देश के बड़े-बड़े लोग शिवाजी पार्क पहुंचे. बेटे उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब को मुखाग्नि दी. पिता की विदाई के दौरान उद्धव फूट-फूटकर रोए पड़े.
शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार के समय बालासाहेब के भतीजे राज ठाकरे न केवल पूरे ठाकरे परिवार के साथ खड़े रहे, बल्कि उन्होंने बालासाहेब के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया. अंतिम संस्कार के समय राज ठाकरे की आंखों में भी आंसू आ गए.