scorecardresearch
 

मुंबई ब्‍लास्‍ट: किस अस्‍पताल में कितने भर्ती

बुधवार को देश की आर्थिक राजधानी 3 बम धमाकों से दहल उठी. इन धमाकों में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 141 लोग घायल हुए हैं. घायलों को मुंबई के विभिन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है. प्रस्‍तुत है अस्‍पतालों का विवरण.

Advertisement
X

Advertisement

बुधवार को देश की आर्थिक राजधानी 3 बम धमाकों से दहल उठी. इन धमाकों में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 141 लोग घायल हुए हैं. घायलों को मुंबई के विभिन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती कराया गया है. प्रस्‍तुत है अस्‍पतालों का विवरण.

सैफी अस्‍पताल
मरने वालों की संख्‍या- 05
घायलों की संख्‍या- 34

जेजे अस्‍पताल
मरने वालों की संख्‍या- 01
घायलों की संख्‍या- 18

बॉम्‍बे अस्‍पताल
मरने वालों की संख्‍या- 01
घायलों की संख्‍या- 12

भाटिया अस्‍पताल
मरने वालों की संख्‍या- 00
घायलों की संख्‍या- 07

केईएम अस्‍पताल
मरने वालों की संख्‍या- 00
घायलों की संख्‍या- 07

नायर अस्‍पताल
मरने वालों की संख्‍या- 00
घायलों की संख्‍या- 02

हरिकिशन दास अस्‍पताल
मरने वालों की संख्‍या- 05
घायलों की संख्‍या- 40

जीटी अस्‍पताल
मरने वालों की संख्‍या- 04
घायलों की संख्‍या- 14

सेंट जॉर्ज अस्‍पताल
मरने वालों की संख्‍या- 01
घायलों की संख्‍या- 05

सुरसा अस्‍पताल
मरने वालों की संख्‍या- 00
घायलों की संख्‍या- 02

Advertisement

अन्‍य
मरने वालों की संख्‍या- 04

Advertisement
Advertisement