scorecardresearch
 

ओबामा की यात्रा से पहले सड़कों की मरम्मत शुरू

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे से पहले बीएमसी ने शहर के हवाई अड्डे से लेकर उपनगरीय बांद्रा तक तथा दक्षिण मुंबई के कुछ भागों में सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दौरे से पहले बीएमसी ने शहर के हवाई अड्डे से लेकर उपनगरीय बांद्रा तक तथा दक्षिण मुंबई के कुछ भागों में सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है.

नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने उन सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया है, जहां से अमेरिकी राष्ट्रपति के गुजरने की संभावना है.

अधिकारी ने बताया कि इन मार्गों में मुंबई हवाई अड्डा से बांद्रा, दक्षिण मुंबई का नरीमन प्वाइंट, मरीन ड्राइव, ताज होटल और पेड्डर रोड तथा बांद्रा..वर्ली सी लिंक शामिल है.

उन्होंने बताया कि सड़क पर बने गड्ढों को भरा जाएगा तथा मलबा साफ किया जा रहा है. फुटपाथ और सड़क विभाजकों की भी पुताई की जाएगी.

इस काम के लिये कोष के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि नगर निगम ने अपने सभी 24 वाडरें को 25 लाख रुपया दिया है, जिसका इस्तेमाल मरम्मत कार्य में किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement