पुलिस ने मुम्बई के आजाद मैदान में 11 अगस्त को भड़की हिंसा के सिलसिले में 19 और लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
इसमें से दो आरोपियों नियाजुद्दीन शेख एवं मोहम्मद हुसैन अंसारी को मेट्रोपोलिटन अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें 28 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
शेष 17 आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि इन सभी आरोपियों को मंगलवार शाम से देर रात विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया. इससे पहले पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 23 लोगों को गिरफ्तार किया था.
असम एवं म्यांमार में मुस्लिमों पर कथित अत्याचार के विरोध में मुस्लिम संगठनों ने 11 अगस्त को रैली निकाली थी जो बाद में हिंसक हो गई. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी.