scorecardresearch
 

मुंबई हिंसा पर राज ठाकरे ने पाटील का इस्तीफा मांगा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाद राज ठाकरे के नेतृत्व वाले महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) ने भी 11 अगस्त को मुंबई में भड़की हिंसा को रोकने में विफलता का आरोप लगाते हुए गृहमंत्री आर.आर. पाटील एवं शहर के पुलिस आयुक्त से इस्तीफा देने की मांग की.

Advertisement
X
राज ठाकरे
राज ठाकरे

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाद राज ठाकरे के नेतृत्व वाले महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) ने भी 11 अगस्त को मुंबई में भड़की हिंसा को रोकने में विफलता का आरोप लगाते हुए गृहमंत्री आर.आर. पाटील एवं शहर के पुलिस आयुक्त से इस्तीफा देने की मांग की.

ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि हम पाटील एवं पुलिस आयुक्त अरुप पटनायक के इस्तीफे की मांग के समर्थन में गिरगाम चौपाटी पर जुलूस निकालेंगे. वे लोग हिंसा को भांपने एवं इसे नियंत्रित करने में विफल रहे हैं. उन्होंने खुफिया विभाग की विफलता के आरोपों को खारिज कर दिया. असम एवं म्यामांर में मुसलमानों पर कथित अत्याचार के विरोध में 11 अगस्त को मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन किया था.

एमएनएस प्रमुख ने कहा कि वास्तव में पुलिस के पास इस बारे में स्पष्ट सूचना थी कि भीड़ में अराजक तत्व शामिल हैं और इनकी हिंसा फैलाने की पहले से योजना है. प्रदर्शन में अधिकतर बाहरी थे. पुलिस ने इनके खिलाफ उचित कार्रवाई क्यों नहीं की? ठाकरे ने गृहमंत्रालय सम्भालने की पाटील की क्षमताओं पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार से उनका विभाग लेने की मांग की.

Live TV

Advertisement
Advertisement