मुंबई की नाइट लाइफ के लिए सिरदर्द बने एसीपी वसंत ढोबले का तबादला कर दिया गया है. उन्हें अब वकोला का एसीपी बनाया गया है. इससे पहले ढोबले मुंबई पुलिस के सोशल सर्विस ब्रांच में थे.
वसंत ढोबले ने जबसे मुंबई पुलिस समाज सेवा इकाई की कमान संभाली थी मुंबई में नाइटलाइफ की आड़ में चलने वाले काले कारोबार पर नकेल कस चुकी थी. धीरे-धीरे ढोबले का विरोध भी शुरू हो गया था.
ढोबले की दबंगई की शिकार वो महिलाएं भी हुईं जो परिवार के साथ डिनर करने गई थीं. ढोबले ने उनपर भी वेश्यावृति जैसी धाराएं लगा दीं. पहले इंटरनेट पर ढोबले का जोरदार विरोध हुआ और फिर ये विरोध सड़कों तक आ गया.