scorecardresearch
 

गोपीनाथ मुंडे को लेकर असमंजस कायम

भारतीय जनता पार्टी के असंतुष्ट नेता गोपीनाथ मुंडे महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष सुधीर मुंगंतिवार की ओर से बुलाई गई पार्टी सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए.

Advertisement
X
गोपीनाथ मुंडे
गोपीनाथ मुंडे

भारतीय जनता पार्टी के असंतुष्ट नेता गोपीनाथ मुंडे महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष सुधीर मुंगंतिवार की ओर से बुलाई गई पार्टी सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए.

Advertisement

बैठक खत्म होने के बाद विपक्ष के नेता एकनाथ खड्से ने विधान भवन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि मुंडे कभी पार्टी नहीं छोड़ेंगे.’’ पूछे जाने पर कि क्या बैठक में किसी तरह का प्रस्ताव रखे जाने की मांग की गई, उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य इकाई ‘सशक्त और एकीकृत’ है. उन्होंने कहा कि मुंडे के हालिया रुख के बावजूद बैठक में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया और इसकी जरूरत भी नहीं है.

मुंडे के समर्थक विधायकों मे से एक नाना पटोले ने कहा कि मुंडे को बैठक में आने का संदेश उन तक नहीं पहुंच पाया. उन्होंने कहा, ‘‘हमें जब इसका पता चला, तब हमने मुंडे से मिलने का फैसला किया.’’

उन्होंने बताया कि बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता मुंडे से मिलने उनके वर्ली स्थित निवास गए. ऐसी खबरें भी आईं कि इस बैठक में केवल मुंडे के समर्थक खड्से और पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के समर्थक माने जाने वाले मुंगंतिवार को बोलने का मौका मिला.

Advertisement

बैठक बुलाए जाने के साथ ही ऐसी अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि पार्टी से अपनी मांगे नहीं मनवा पाने के बाद अब मुंडे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.

मुंडे खुद को राज्य में विपक्ष का नेता बनाए जाने और अपने सहयोगी पांडुरंग फुंडकर को राज्य भाजपा का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग गडकरी द्वारा खारिज किए जाने के बाद से नाराज हैं.

गडकरी एक वक्त पार्टी में मुंडे से कनिष्ठ हुआ करते थे. बैठक में मुंडे के समर्थक विधायक पाशा पटेल, रावसाहेब दानवे, प्रकाश शेंद्गे के अलावा मुंडे की बेटी पंकजा पाल्वे और भतीजे धनंजय मुंडे शामिल हुए.

इससे पहले मंगलवार को ही मुंबई भाजपा के अध्यक्ष राज पुरोहित ने मुंडे के आवास पर उनसे मुलाकात की. ऐसी खबरें भी आईं कि मुंडे ने उसी भवन में रह रहे अपने पुराने मित्र विलासराव देशमुख से भी मुलाकात की, मगर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई.

इस आशय की रिपोर्टे आने के बाद कि मुंडे ने हाल ही में तीन दिनों तक दिल्ली प्रवास के दौरान कांग्रेस के महाराष्ट्र मामलों के प्रभारी मोहन प्रकाश से बातचीत की थी, प्रकाश ने इनका खंडन किया था.

एक बड़े मराठी टेलीविजन चैनल ने सोमवार रात अपनी एक खबर में दावा किया कि कांग्रेस में शामिल होने पर मुंडे को केंद्रीय मंत्री का पद दिया जा सकता है. हालांकि मुंडे और भाजपा के अन्य नेताओं ने इस खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

Advertisement
Advertisement