शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि सत्ताधारी कांग्रेस-राकांपा गठबंधन को गिराने के लिए भाजपा, मनसे और शिवसेना का त्रिदलीय गठबंधन बनाने के वरिष्ठ भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे के सुझाव को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए क्योंकि इसे हल्के अंदाज में कहा गया था.
उद्धव ने एक समारोह से इतर कहा कि मुंडे ने गंभीरता से बात नहीं की थी और इसलिए उनका बयान महत्व नहीं रखता. उन्होंने कहा ‘मैं इस पर बाद में बोलूंगा.’ हालांकि, उद्धव के बयान पर टिप्पणी करने को कहे जाने पर मुंडे ने अपने सुझाव को दोहराया.