scorecardresearch
 

शहला मसूद हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार बरामद

आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद हत्या की जांच कर रहे सीबीआई के दल ने प्रकरण के एक आरोपी शाकिब डेंजर के मकान से एक देशी कट्टा बरामद किया, जिसका संभवत: हत्या के लिए प्रयोग किया गया था. कट्टे को फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

Advertisement
X
शहला मसूद
शहला मसूद

आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद हत्या की जांच कर रहे केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के दल ने प्रकरण के एक आरोपी शाकिब डेंजर के मकान से एक देशी कट्टा बरामद किया, जिसका संभवत: हत्या के लिए प्रयोग किया गया था. कट्टे को फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार शाकिब के घर से जांच दल ने यह देशी कट्टा बरामद किया है. शाकिब भी इस मामले का एक आरोपी है, जिसे मुख्य आरोपी इंटीरियर डिजायनर जाहिदा परवेज ने किराए के हत्यारे बुलाने के लिए नियुक्त किया था. शाकिब इस समय इसी मामले में न्यायिक हिरासत में इंदौर की जेल में बंद है.

उन्होने बताया कि भाजपा विधायक एवं राज्य पर्यटन विकास निगम के तत्कालीन अध्यक्ष धुव्रनारायण सिंह से शहला की बढ़ती नजदीकियों की जलन की वजह से जाहिदा ने उसे रास्ते से हटाने के लिए शाकिब के जरिए कानपुर (उत्तरप्रदेश) से भाड़े पर हत्यारे बुलाए थे.

सीबीआई के जांच दल ने अब तक शहला हत्या मामले में जाहिदा के अलावा उसकी मित्र सबा फारूखी, शाकिब डेंजर तथा कथित रूप से हत्या को अंजाम देने वाले ‘सुपारी किलर’ इरफान एवं ताबिश को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि आरटीआई कार्यकर्ता शहला की पिछले वर्ष 16 अगस्त को उसके घर के सामने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी कार में बैठ रही थी.

Advertisement
Advertisement