scorecardresearch
 

फोन हैकिंग घोटाला मामले में मडरेक की पेशी के दौरान नाटकीय घटनाक्रम

फोन हैकिंग घोटाला मामले में ब्रितानी सांसदों के समक्ष मीडिया जगत की हस्ती रूपर्ट मडरेक की पेशी के दौरान उस समय अत्यधिक नाटकीय घटनाक्रम हुआ जब सुनवाई के समय अनधिकृत रूप से प्रवेश करने वाले एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया.

Advertisement
X
रूपर्ट मडरेक पर हमला
रूपर्ट मडरेक पर हमला

फोन हैकिंग घोटाला मामले में ब्रितानी सांसदों के समक्ष मीडिया जगत की हस्ती रूपर्ट मडरेक की पेशी के दौरान उस समय अत्यधिक नाटकीय घटनाक्रम हुआ जब सुनवाई के समय अनधिकृत रूप से प्रवेश करने वाले एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया.

Advertisement

मडरेक ने कहा कि आज का दिन उनके जीवन का सबसे विनम्रता भरा दिन है क्योंकि उन्होंने और उनके पुत्र जेम्स ने फोन हैकिंग घोटाले के पीड़ितों से क्षमा मांगी है लेकिन इस घोटाले के लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं.

अस्सी वर्षीय मडरेक के कंधे पर एक व्यक्ति ने पीछे से प्लास्टिक की प्लेट से हमला किया. इस व्यक्ति की पहचान जॉनी मार्बल के रूप में हुई है. उसने समिति के उच्च सुरक्षा वाले कक्ष में अनधिकृत तरीके से प्रवेश किया.

इस घटनाक्रम के चलते संसदीय समिति के समक्ष चल रही सुनवायी करीब 15 मिनट तक रुक गई. इस सुनवाई का दुनिया भर में सीधा प्रसारण किया जा रहा है.

इस व्यक्ति ने खुद को कार्यकर्ता और हास्य कलाकार बताया. वह पीछे से मडरेक के पास आया और उनके कंधे पर तश्तरी से वार किया जिस पर दाढ़ी बनाने वाली फोम लगी थी.

Advertisement

मडरेक की पत्नी वेंडी डेंग तुरंत बचाव के लिये आगे आयीं और इस घुसपैठिये को थप्पड़ मारते दिखीं.

तनावपूर्ण माहौल में हुई सुनवाई के दौरान मडरेक और उनके पुत्र ने फोन हैकिंग स्कैंडल के लिये माफी मांगी. इस घोटाले के कारण मडरेक के मीडिया घराने को नुकसान पहुंचा है और पुलिस तथा नेता इसकी चपेट में आ गये हैं. मडरेक और उनके पुत्र ने सांसदों से कहा, ‘ये गतिविधियां हमारी कंपनी के अपेक्षित मानकों के अनुरूप नहीं थीं.’ आस्ट्रेलिया में जन्में और वैश्विक मीडिया घराने ‘द न्यूज कापरेरेशन’ के प्रमुख मडरेक ने घोटाले की जांच कर रही हॉउस ऑफ कॉमंस की संस्कृति, मीडिया तथा खेल मामलों की समिति से कहा, ‘यह मेरे जीवन का सबसे विनम्रता भरा दिन है.’ समिति यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने किस सीमा तक अपराध किया.

अस्सी वर्षीय मडरेक ने कहा कि उन्हें यह जानकर बहुत ‘हैरानी और शर्मिन्दगी’ हुई है कि उनके समाचार पत्र ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ ने मिली डाउलर नाम की 12 वर्षीय लड़की का फोन भी हैक किया था.

उन्होंने सांसदों को बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि हैकिंग का प्रसार पहले किये गए दावे से कहीं अधिक था. उन्होंने कहा कि उन्हें उनके कुछ कर्मचारियों ने उन्हें निश्चित तौर पर दिग्भ्रमित किया.

Advertisement

मडरेक ने फोन हैकिंग घोटाले की पूरी तरह जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया. सांसद जिम शेरिडेन ने उनसे सवाल किया, ‘क्या आप यह स्वीकार करते हैं कि आखिरकार इस पूरे प्रकरण के लिये आप ही जिम्मेदार हैं.’ इस पर मडरेक ने दो टूक जवाब दिया, ‘नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘इस संस्थान के लिए मैंने ऐसे लोगों को नियुक्त किया था जिन पर मुझे पूरा भरोसा था कि वे इसे ठीक तरह से संचालित कर सकते हैं.’ मडरेक के ब्रिटेन में मीडिया में 40 वर्ष के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्हें सांसदों की ओर से सीधी पूछताछ का सामना करना पड़ा है.

समिति के समक्ष पेश हुईं ‘न्यूज इंटरनेशनल’ की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेबेका ब्रूक्स ने कहा कि वह इस बात से अवगत थीं कि ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ ने निजी जासूसों की सेवाओं का इस्तेमाल किया था. 43 वर्षीय रेबेका ने कहा, ‘मैं इस बात से अवगत थी कि ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ ने निजी जासूसों का इस्तेमाल किया.’ हैकिंग घोटाले में मुख्य तौर पर निशाने पर आयीं रेबेका ने कहा कि उन्होंने पुलिसकर्मियों को भुगतान किये जाने को कभी मंजूरी नहीं दी थी. उन्होंने बातचीत टैप करने के लिये खेद जताते हुए कहा, ‘हमने सबूतों के लिये जितना जल्दी संभव था, उतनी जल्दी काम किया.’

Advertisement

रेबेका ने सांसदों से कहा, ‘गलतियां हुईं लेकिन हम उन्हें दुरूस्त कर रहे हैं.’ इस मुद्दे ने ब्रिटिश व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है और इसके चलते प्रधानमंत्री डेविड कैमरन अत्यधिक दबाव में हैं. इस घोटाले में देश के दो शीर्ष पुलिस अधिकारियों को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. कैमरन ने ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ के पूर्व संपादक एंडी कोउल्सन को अपने संपर्क विभाग का प्रमुख नियुक्त किया था.

कोउल्सन को दो सप्ताह पहले गिरफ्तार किया था. वह फोन हैकिंग के आरोपों के चलते ही संपादक पद से इस्तीफा दे चुके थे.

मडरेक ने कहा कि न्यूज ऑफ द वर्ल्ड उनके वैश्विक व्यापार का मात्र एक प्रतिशत है. सुनवाई की शुरुआत में ‘न्यूज इंटरनेशनल’ के अध्यक्ष जेम्स ने हैकिंग कांड के पीड़ितों से माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें अफसोस है कि उनका संगठन अपेक्षित मानकों पर खतरा नहीं उतरा. उन्होंने कहा कि वह चीजों को दुरूस्त करने के लिये प्रतिबद्ध हैं और यह सुनिश्चित कराना चाहते हैं कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो.

जेम्स ने कहा, ‘मैं यह बताना चाहता हूं कि मैं और हमारा संगठन वॉइस मेल को अवैध तरीके से टैप करने के पीड़ितों और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति खेद महसूस करते हैं.’ मडरेक के पुत्र जेम्स ने कहा कि उन्हें न तो इस बात की जानकारी है और न ही कोई सबूत है कि न्यूज इंटरनेशनल के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिबेका ब्रुक्स को फोन हैकिंग के बारे में कोई जानकारी थी. इस बीच, अपने अफ्रीका दौरे को बीच में ही छोड़कर लौटे प्रधानमंत्री कैमरन ने कहा कि इस घोटाले ने ‘बड़ी समस्याएं’ उत्पन्न की हैं, जिनका समाधान निकाला जा सकता है.

Advertisement

उन्होंने लागोस में नाइजीरियाई राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘ये बड़ी समस्याएं हैं लेकिन हमारा देश काफी बड़ा है. हम उनका समाधान निकाल लेंगे.’ सुनवाई की शुरुआत करते हुए समिति के अध्यक्ष जॉन व्हिटिंगडेल ने कहा कि दुरुपयोग वाले उन कृत्यों पर से पर्दा उठाया जा चुका है, जिन्होंने देश को स्तब्ध और नाराज कर दिया है. यह स्पष्ट है कि संसद को गुमराह किया गया है.

शुरू में मडरेक और जेम्स ने समिति के समक्ष पेश होने से इंकार कर दिया था. लेकिन समिति द्वारा उन्हें तलब किये जाने के बाद उन्होंने अपना विचार बदल लिया.

महानगर पुलिस के निवर्तमान प्रमुख पाउल स्टीफनसन से भी हाउस ऑफ कामंस की समिति ने पूछताछ की. उन्होंने अपना बचाव किया और इस बात से इंकार किया कि उन्होंने इस्तीफा देते समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की आलोचना की थी.

मडरेक ने कहा कि उन्होंने ऐसे कोई सबूत नहीं देखे हैं कि 9/11 हमलों के शिकार हुए लोग उनके अखबार के कारण प्रभावित हुए हैं. उन्होंने समिति को बताया कि वह इस बात में यकीन नहीं करते कि एफबीआई ने इस तरह के किसी सबूत का पता लगाया था. ब्रिटेन के सांसदों ने महानगर पुलिस के निवर्तमान प्रमुख स्टीफनसन से इस बात को लेकर कई सवाल किये कि न्यूज आफ द वर्ल्ड के पत्रकार नेल वालिस की महानगर पुलिस में सलाहकार के तौर पर क्यों सेवाएं ली गयीं. वालिस को फोन हैकिंग घोटाले में गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

उन्होंने समिति से कहा, ‘इस बात का संदेह करने का कोई कारण नहीं है कि वालिस की जब सेवाएं ली गयीं उस समय वह हैकिंग में संलिप्त थे. उस समय हितों का टकराव नहीं था.’ प्रेस और पुलिस के बीच संबंधों के बारे में एक सवाल के जवाब में 57 वर्षीय इस पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह बेहद स्पष्ट है कि हम जिस तरह से काम करते हैं उसके तरीके को बदलने की जरूरत है. स्टीफनसन ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दिया था.

स्टीफनसन ने कहा कि इस्तीफा देने का फैसला स्वयं उन्होंने ही किया था.

वर्ष 2006 में हुई हैकिंग की मूल जांच का जिक्र करते हुए निवर्तमान पुलिस आयुक्त ने कहा कि उनके पास यह मानने का कोई कारण नहीं है कि यह जांच विफल रही थी. उन्होंने कहा कि उस समय वह उनके लिए प्राथमिकता नहीं थी.

मडरेक के मीडिया समूह ने फोन हैकिंग मामले में पिछले सप्ताहांत दो बार सार्वजनिक माफी मांगी थी. कंपनी ने शनिवार और रविवार को देश के अखबारों में भी माफी संदेश प्रकाशित कराते हुए अपने पत्रकारों द्वारा गलत और अनैतिक तरीके अपनाये जाने पर क्षमा मांगी.

इस बीच, जांचकर्ताओं ने ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ के पूर्व पत्रकार सीन होएर की मौत के मामले की जांच जारी रखी है. होएर ने ही सबसे पहले फोन हैकिंग के आरोप लगाये थे. होएर को उनके घर में मृत पाया गया था.

Advertisement

पुलिस के अनुसार उनकी मौत के कारणों को अब भी स्पष्ट नहीं किया जा सकता है लेकिन इसे संदेहास्पद भी नहीं माना जा सकता. होएर ने ही सबसे पहले आरोप लगाया था कि एंडी कोउल्सन के संपादकत्व में अखबार में गलत तरीके अपनाये जा रहे हैं.

मडरेक के पुत्र जेम्स ने फोन हैकिंग के शिकार लोगों के समक्ष खेद प्रकट करते हुए कहा कि हैकिंग को जायज नहीं ठहराया जा सकता. इस पर रूपर्ट ने कहा, ‘जेम्स और मैं यह बताना चाहते हैं कि हम कितने क्षमाप्रार्थी हैं.’ लेबर पार्टी के सांसद टॉम वॉटसन के सवालों की बौछार पर मडरेक चुप रहे लेकिन उनके पुत्र जेम्स ने कई बार हस्तक्षेप करने की कोशिश की.

बहरहाल, वॉटसन ने स्पष्ट किया कि वह जेम्स से नहीं, बल्कि उनके पिता से जवाब सुनना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘आपके पिता कॉरपोरेट प्रशासन के लिये जिम्मेदार हैं और कंपनी में गंभीर अवैध कृत्य हुए हैं.’

Advertisement
Advertisement