scorecardresearch
 

करजई ने पाकिस्तानी सहायता ठुकराई: मुशर्रफ

पाकिस्तान के पूर्व नेता परवेज मुशर्रफ ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई पर भारत के साथ प्रशिक्षण संधि करने के लिये निशाना साधते हुए कहा कि इस्लामाबाद ने उन्हें ऐसा ही सहयोग करने की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था.

Advertisement
X
परवेज मुशर्रफ
परवेज मुशर्रफ

पाकिस्तान के पूर्व नेता परवेज मुशर्रफ ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई पर भारत के साथ प्रशिक्षण संधि करने के लिये निशाना साधते हुए कहा कि इस्लामाबाद ने उन्हें ऐसा ही सहयोग करने की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था.

Advertisement

मुशर्रफ ने कहा, ‘हमने अपने सभी प्रशिक्षण संस्थान नि:शुल्क मुहैया कराने की पेशकश की. पाकिस्तान आईए और हम आपको प्रशिक्षण देंगे. कोई नहीं आया. खेल क्या है?’ मुशर्रफ ने पहले सैन्य तानाशाह और फिर राष्ट्रपति के रूप में वर्ष 2001 से 2008 के बीच पाकिस्तान पर शासन किया था.

उन्होंने कहा कि उन्होंने करजई से कहा था कि लोगों को नई दिल्ली भेजने के बदले इस्लामाबाद भेजिए. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के चरणबद्ध तरीके से वापस जाने के कारण करजई भारत के नजदीक आये. सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया 2014 तक पूरी होगी.

पूर्व जनरल ने कहा, ‘निश्चित रूप से भारत ऐसा कर रहा है. और दुर्भाग्य से अफगानिस्तान की सरकार उसके साथ जा रही है.’ उन्होंने कहा कि क्षेत्र के देश चाहते हैं कि अमेरिका द्वारा खाली किये गये जगह को भरा जाए.

Advertisement
Advertisement