scorecardresearch
 

25 या 27 जनवरी को पाकिस्तान लौटेंगे मुशर्रफ

स्व निर्वासित जीवन जी रहे पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि वह अदालतों का सामना करने के लिए तैयार हैं और वह 25 या 27 जनवरी को स्वदेश लौटेंगे.

Advertisement
X
परवेज मुशर्रफ
परवेज मुशर्रफ

स्व निर्वासित जीवन जी रहे पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि वह अदालतों का सामना करने के लिए तैयार हैं और वह 25 या 27 जनवरी को स्वदेश लौटेंगे.

Advertisement

पूर्व सेना प्रमुख मुशर्रफ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है वह दो या तीन सुनवाई में बरी हो जाएंगे. टीवी चैनल 'जिओ न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार मुशर्रफ ने दुबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में यह बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि वह 25 या 27 जनवरी को पाकिस्तान लौटेंगे और उनके साथ विश्व भर से 500 से 600 लोग होंगे. मुशर्रफ पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो को बचाने में असफल रहने के आरोपों सिलसिले में आतंकरोधी अदालत द्वारा वांछित हैं. भुट्टो की 27 दिसम्बर 2007 में हत्या हो गई थी.

मुशर्रफ ने अक्टूबर 1999 में रक्तहीन तख्तापलट कर सत्ता पर कब्जा जमाया था. उन्होंने 1999-2001 तक मुख्य कार्यकारी एवं 2001-2008 तक राष्ट्रपति के रूप में शासन किया.

Advertisement
Advertisement