भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि गुजरात में मुसलमान अन्य राज्यों के मुसलमानों के साथ प्रगति कर रहे हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सद्भावना उपवास में बड़ी संख्या में शामिल होकर यहां की सरकार के प्रति अपनी स्वीकृति प्रदर्शित की है.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें
हुसैन ने यहां सद्भावना उपवास के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि भाजपा और मोदी के संबंध में (मुस्लिम विरोधी) अवधारणा सही नहीं है. तथ्य यह है कि गुजरात में मुसलमान प्रगति कर रहे हैं. लोग यहां आए हैं और उन्होंने अपने विचार रखें एवं सरकार को स्वीकारा है. यहां बड़ी संख्या में मुसलमानों का आना स्वत:स्फूर्त है.
तस्वीरों में देखें नरेंद्र मोदी का अब तक का सफरनामा
उन्होंने कहा कि यदि गुजरात ने भाईचारा और सद्भाव के बारे में बातचीत शुरू की है, तो दूसरे उत्तेजित क्यों हैं. मैं आश्चर्यचकित हूं. दंगा हुआ था और तब हरेक ने उसकी निंदा की थी. पिछले 9-10 साल से अमन और शांति है और यदि राज्य ने सद्भावना मिशन की पहल की है और यदि कुछेक उसे समझ नहीं पा रहे मैं कुछ नहीं कर सकता.
देशवासियों के नाम नरेंद्र मोदी की चिट्ठी
बिहार से भाजपा के मुस्लिम सांसद शाहनवाज ने इन खबरों का खंडन किया कि इस उपवास की पीछे की मंशा राजनीति है. उन्होंने कहा कि सद्भावना मिशन शांति और सद्भाव के लिए है और इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं है.
पार्टी के एक अन्य प्रवक्ता प्रकाश जावेडकर ने भी मोदी का गुणगान करते हुए कहा कि मोदी ने एक आदर्श नेतृत्व प्रदान किया है जिसकी किसी भी राज्य को दरकार है.
मोदी के अनशन पर जवाबी सियासत जारी
जब उनसे पूछा गया कि क्या मोदी राष्ट्रीय राजनीति में शामिल होंगे, उन्होंने कहा कि मोदी लंबे समय से बहुत ही सफल नेता हैं। वह पहले से ही राष्ट्रीय नेता है. जावेडकर ने कहा कि सद्भावना मिशन हर देशवासी के लिए है. इसमें कोई जातिवाद या संप्रदायवाद नहीं है. अब अमेरिकी कांग्रेस (मोदी का सुशासन) स्वीकार कर चुकी है, लेकिन भारतीय कांग्रेस (कांग्रेस पार्टी) को सुहा नहीं रहा. कांग्रेस लोगों से कट चुकी है.
उन्होंने कहा कि आजादी के दौरान महाराष्ट्र और गुजरात अलग हुए, महाराष्ट्र करीब 40-45 साल तक गुजरात से आगे रहा, लेकिन जब से सत्ता में मोदी आए तब से महाराष्ट्र पीछे छूट गया. उन्होंने कहा कि अब तो मुझे गुजरात से जलन होती है जिसने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया. शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने अपने प्रतिनिधि अनंत गीते के माध्यम से मोदी को शुभकामनाएं भेजी हैं.