भाजपा ने उम्मीद जताई कि उच्चतम न्यायालय में राम मंदिर के पक्ष में फैसला आएगा और पार्टी ने मुस्लिम समुदाय से इस निर्माण के लिए अनुमति देने को कहा.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित विश्व हिंदू सम्मेलन में रविवार को भाजपा महासचिव रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को भगवान राम की जन्मभूमि का सम्मान करना चाहिए और उन्हें राम मंदिर के निर्माण के लिए इजाजत देनी चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देने वाले सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं लेकिन अंत में जीत हमारी होगी.’