scorecardresearch
 

मेरा सपना भारत के लिये डेविस कप जीतना: सोमदेव

टेनिस स्टार सोमदेव देववर्मन ने कहा कि उनका सपना भारत के लिये डेविस कप जीतना है.

Advertisement
X

Advertisement

टेनिस स्टार सोमदेव देववर्मन ने कहा कि उनका सपना भारत के लिये डेविस कप जीतना है.

सोमदेव ने त्रिपुरा सरकार के सम्मान समारोह में कहा, ‘मेरा देश अब विश्व ग्रुप में पहुंच गया है और मेरा सपना देश के लिये डेविस कप खिताब जीतना है.’ उन्होंने कहा कि अब देश के कई युवा टेनिस खेल रहे हैं और वह इस खेल को बढ़ावा देने में मदद करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement