scorecardresearch
 

मेरे पिता सुषमा से बेहतर नर्तक: उमर अब्दुल्ला

राजघाट पर भाजपा नेता सुषमा स्वराज के नृत्य पर उठे विवाद की कड़ी में आ रहे बयानों के क्रम में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर अपनी टिप्पणी में अपने पिता एवं केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला को सुषमा से बेहतर नर्तक बताया है.

Advertisement
X
उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला

राजघाट पर भाजपा नेता सुषमा स्वराज के नृत्य पर उठे विवाद की कड़ी में आ रहे बयानों के क्रम में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर अपनी टिप्पणी में अपने पिता एवं केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला को सुषमा से बेहतर नर्तक बताया है.

Advertisement

उमर के पिता फारुक अलग तरह की राजनीतिक शख्सियत के रूप में जाने जाते हैं. खुशमिजाज फारुक को पार्टियों में थिरकते देखा जा सकता है. उन्होंने कश्मीरी और उर्दू में गाने गाए हैं.

बहरहाल, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘वीडियो को देखने के बाद मुझे कोई शक नहीं है कि मेरे पिता सुषमा स्वराज से बेहतर नर्तक है. खुशी है कि नृत्य को अब विरोध प्रदर्शन के तौर पर स्वीकार कर लिया गया है.’

गौरतलब है कि चार जून की मध्यरात्रि को रामलीला मैदान में रामदेव एवं उनके समर्थकों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ राजघाट पर भाजपा के 24 घंटे के सत्याग्रह के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुषमा ने नृत्य किया था.

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कल अपनी प्रतिक्रिया में कहा था, ‘यह किस प्रकार का अनशन है कि विपक्ष की नेता अपने दोस्तों के साथ महात्मा गांधी की समाधि पर नृत्य कर रही हैं.’ कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा था, ‘राष्ट्रपिता की समाधि पर अगर आप थिरकते हो, तो किस प्रकार से उस स्थान की पवित्रता बनायी जा सकती है.’

Advertisement
Advertisement