टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल पर लखनऊ में चप्पल फेंके जाने की घटना की निंदा करते हुए अन्ना हजारे ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि अरविंद पर हमला यह निंदनीय बात है.
{mosimage}अरविंद पर हमला नहीं, यह तो जनतंत्र पर हमला है. भ्रष्टाचार के विरोध में बढ़ने वालों पर हमला होने लगा तो भ्रष्टाचार को कैसे मिटाएंगे.
उन्होंने आगे लिखा आजादी के लिए लाखों शहीदों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है. अब हमें चप्पल क्या, लाठी ही नहीं गोली भी खानी पड़ेगी. मेरी तबीयत ठीक होने के बाद मैं भी अरविंद के साथ लखनऊ में जाउंगा, जनता को जगाउंगा.