उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अति पिछड़ी जाति की एक लड़की से दुराचार के आरोप में गिरफ्तार बसपा के निलम्बित विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी की पत्नी आशा द्विवेदी ने दावा किया कि उनके पति बलात्कार करने में ‘शारीरिक रूप से अक्षम’ हैं और उनकी डीएनए तथा मेडिकल जांच कराई जानी चाहिये.
आशा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मेरे पति पिछले 18 साल से मधुमेह और ब्लड प्रेशर के मरीज हैं. उनका बायां गुर्दा भी बेकार है. उनकी मौजूदा शारीरिक हालत ऐसी नहीं है कि वह किसी का बलात्कार कर सकें. उनकी पत्नी होने के नाते मैं यह बात दावे के साथ कह सकती हूं.’
उन्होंने कहा, ‘मैं मांग करती हूं कि मेरे पति का तुरंत डीएनए परीक्षण और मेडिकल जांच कराई जाए.’ अपने पति के खिलाफ उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा साजिश रचे जाने का आरोप लगाते हुए आशा ने विधायक द्विवेदी को बलात्कार के मामले में फंसाने के षड्यंत्र की भी सीबीसीआईडी से जांच कराने की मांग की.
आशा ने कथित बलात्कार पीड़ित लड़की पर लगे चोरी के आरोपों को सही करार देते हुए कहा कि उस लड़की को करीब 500 लोगों के सामने गिरफ्तार किया गया था और उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ था.
उन्होंने दावा किया, ‘गिरफ्तारी के बाद पुलिस को दिये गए बयान में उस लड़की ने मेरे पति के बारे में कोई बात नहीं कही थी, बल्कि उसने तो अपने पिता के खिलाफ आरोप लगाए थे.’