चुनावी माहौल में नेताओं के बीच जुबानीजंग बहुत ही आम होते हैं. इस बार आमने-सामने हैं नरेंद्र मोदी और शशि थरूर.
पहले नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में मानव संसाधन राज्य मंत्री शशि थरूर की पत्नी पर निजी टिप्पणी की. अब शशि थरूर ने नरेंद्र मोदी को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
शशि थरूर ने ट्वीट किया है, 'मेरे लिए मेरी पत्नी आपके काल्पनिक 50 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा कीमती है. वह बेशकीमती है. लेकिन आपको यह समझने के लिए पहले किसी से प्यार करना होगा.'
गौरतलब है कि थरूर के केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक बार फिर जगह बनाने के एक दिन बाद मोदी ने कहा था कि उनकी पत्नी एक समय ‘50 करोड़ रूपये की गर्लफ्रेंड’ थीं.
एक चुनावी रैली में उन्होंने थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर पर परोक्ष हमला करते हुए कहा, ‘वाह क्या गर्लफ्रेंड हैं? आपने कभी देखा है 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड को?
मोदी ने हालांकि किसी का नाम लिए बिना कहा था, ‘कांग्रेस के एक नेता थे जो मंत्री थे. उन पर क्रिकेट से संपत्ति बनाने का आरोप था.'