पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों की नजर जिस सैटेलाइट पर टिकी थी वो धरती पर गिर गया है.
भारतीय समय के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब 9 से 10 के बीच उस सैटेलाइट ने धरती के वायुमंडल में प्रवेश किया. उसके बाद उसका ज्यादातर हिस्सा वायुमंडल में ही जल गया.
माना जा रहा है कि कुछ हिस्से धरती पर गिरे. उस सैटेलाइट के मलबों को ढूंढा जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि मलबों का कुछ हिस्सा कनाडा और कुछ हिस्सा हिंद महासागर के उपर गिरा है.
फिलहाल किसी को किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. ये सैटेलाइट 1991 में नासा ने भेजा था. इसका मकसद था वायुमंडल को लेकर जानकारी इकट्ठा करना. लेकिन 2005 में इसका ईंधन खत्म हो गया और इसने काम करना बंद कर दिया.