scorecardresearch
 

मंगल ग्रह पर दिखायी दिये अपनी जगह बदलते बालू के टिब्बे

वैज्ञानिकों ने पहली बार मंगल ग्रह पर अपनी जगह बदलते बालू के टिब्बों और तरंगों का पता लगाया है जिसका सीधा सा अर्थ है कि इस लाल ग्रह की रेतीली सतह पर तेज हवाएं हमारी पहले की कल्पना से भी कहीं तेज बहती हैं.

Advertisement
X
मंगल ग्रह
मंगल ग्रह

Advertisement

वैज्ञानिकों ने पहली बार मंगल ग्रह पर अपनी जगह बदलते बालू के टिब्बों और तरंगों का पता लगाया है जिसका सीधा सा अर्थ है कि इस लाल ग्रह की रेतीली सतह पर तेज हवाएं हमारी पहले की कल्पना से भी कहीं तेज बहती हैं.

वैज्ञानिकों का कहना है कि नासा के अंतरिक्ष यान मार्स रिकनेसांस आर्बिटर से मिली तस्वीरों से पता चलता है कि मंगल ग्रह की सतह पर बालू के टिब्बे हवाओं के बहने से अपनी जगह बदलते रहते हैं और कई बार तो एक ही बार में कई गज तक आगे बढ़ जाते हैं.

अमेरिका के जॉन हापकिंस विश्वविद्यालय की व्यावहारिक भौतिकी प्रयोगशाला के खगोल विज्ञानी और प्रमुख शोधकर्ता नाथन ब्रिजेज ने कहा कि मंगल ग्रह पर या तो हमारी पहले की कल्पना से अधिक तेज हवाएं चलती हैं या हो सकता है कि इन हवाओं के कारण अधिक मात्रा में बालू अपनी जगह बदलती है. स्पेसडॉटकॉम ने ब्रिजेज के हवाले से कहा कि हमारा मानना था कि मंगल ग्रह पर बालू तुलनात्मक तौर पर स्थिर होती है लेकिन इन नये प्रेक्षणों ने हमारी सोच को पूरी तरह बदल डाला है.

Advertisement

वैज्ञानिकों को लंबे समय से यह जानकारी है कि मंगल की लाल धूल कई किस्मों से घूर्णन करने के अलावा बह सकती है लेकिन वैज्ञानिकों का यही मानना था कि मंगल ग्रह के बालू के टिब्बे और बालू की तरंगें या तो स्थिर हैं या वे इतनी धीमी रफ्तार से बढ़ते हैं कि इसे देख पाना मुश्किल है. वैज्ञानिकों के अनुसार मंगल ग्रह पर पाये जाने वाले स्याह बालू के कणों को पृथ्वी के रेगिस्तानों की तुलना में आगे बढ़ पाने में दिक्कत होती है क्योंकि वे बड़े होते हैं और पृथ्वी की तुलना में मंगल ग्रह का वातावरण हल्का है.

वैज्ञानिकों ने परीक्षणों के आधार पर कहा है कि मंगल ग्रह पर बालू के एक ढेर को आगे बढ़ाने के लिए 130 किलोमीटर की रफ्तार से हवाओं का चलना जरूरी है जबकि पृथ्वी पर 16 किलोमीटर प्रति घंटा से बहने वाली हवाओं से ही ऐसा किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement