नाटो अपने 28 सदस्यों के बीच मतभेदों के दूर होने के बाद लीबिया में उड़ान निषिद्ध क्षेत्र लागू करने के लिए कमान अपने हाथों में लेने पर सहमत हो गया है.
नाटो महासचिव एंड्रेस फॉग रासमुसेन ने कहा, ‘नाटो ने लीबिया पर ‘नो फ्लाई जोन’ लागू करने का निर्णय लिया है. हम लीबिया के नागरिकों को कज्जाफी की ओर से हो रहे हमलों से बचाने की विस्तृत अंतरराष्ट्रीय मुहिम के रूप में कार्रवाई कर रहे हैं. हम उस क्षेत्र में अपने सहयोगियों के साथ सहयोग करेंगे और उनकी ओर से किए जा रहे योगदान का स्वागत करेंगे.’
उन्होंने कहा कि नाटो और उसके मित्र राष्ट्र संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से पारित प्रस्ताव के अंतर्गत अपने वादों को पूरा करेंगे. यही कारण है कि हमने ‘नो फ्लाई जोन’ लागू करना तय किया है. ब्रसेल्स स्थित नाटो मुख्यालय से इस बारे में घोषणा होने के तुरंत बाद रासमुसेन ने सीएनएन को दिए गए साक्षात्कार में कहा कि हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि नाटो इस जिम्मेदारी को कहां से शुरू करे.
उन्होंने कहा, ‘हमने तय किया है कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए हम उड़ान निषिद्ध क्षेत्र (नो फ्लाई जोन) लागू करेंगे लेकिन इस दौरान सहायता लेकर आने वाले विमानों को उड़ने की छूट होगी. यह सब नागरिकों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है.’