scorecardresearch
 

राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड योजना का ब्लूप्रिंट 31 मार्च तकः सिब्बल

देश के 16 करोड़ घरों को 2014 तक द्रुत गति के इंटरनेट कनेक्शन से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड योजना (एनबीपी) का ब्लू प्रिंट चालू वित्त वर्ष के अंत तक तैयार हो जाएगा.

Advertisement
X

देश के 16 करोड़ घरों को 2014 तक द्रुत गति के इंटरनेट कनेक्शन से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड योजना (एनबीपी) का ब्लू प्रिंट चालू वित्त वर्ष के अंत तक तैयार हो जाएगा.

Advertisement

दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने विभिन्न अंशधारकों के साथ गोलमेज बैठक के दौरान कहा, ‘राष्ट्रीय दूरसंचार नीति का मसौदा को 31 मार्च तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा.’

इससे पहले इसी महीने सिब्बल ने अपने सौ दिन के एजेंडा की घोषणा करते हुए कहा था कि उनका मंत्रालय एनबीपी को अंतिम रूप देने के लिए पुख्ता कदम उठाएगा. साथ ही आप्टिल फाइबर नेटवर्क को लागू करने की रणनीति भी तैयार की जाएगी.

सिब्बल के साथ इस बैठक में कई आपरेटर भारती एयरटेल, एयरसेल, एमटीएस के अलावा आपरेटरों के संगठन सीओएआई और ऑस्पी भी शामिल हुए.

सेल्युलर आपरेटर एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक राजन एस मैथ्यू ने बताया, ‘मंत्री ने एनबीपी से जुड़े विभिन्न मसलों पर विचार विमर्श किया और आपरेटरों ने इस बारे में अपनी चिंताएं बताईं. मंत्री के साथ भविष्य में कई और दौर की बैठकें होंगी.’

Advertisement
Advertisement