scorecardresearch
 

NCP ने पवार के UPA छोड़ने के दावे का खंडन किया

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शिवसेना नेता मनोहर जोशी के इस बयान का खंडन किया कि शरद पवार संप्रग से बाहर जाने की राह पर हैं और वह विपक्ष राजग से जुड़ सकते हैं.

Advertisement
X
शरद पवार
शरद पवार

Advertisement

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शिवसेना नेता मनोहर जोशी के इस बयान का खंडन किया कि शरद पवार संप्रग से बाहर जाने की राह पर हैं और वह विपक्ष राजग से जुड़ सकते हैं.

राकांपा के प्रदेश प्रवक्ता मदन बाफना ने कहा कि कोई क्या कहता है, यह उसकी व्यक्तिगत राय है. हम फिलहाल संप्रग के साथ हैं और संप्रग के साथ बने रहेंगे. हालांकि यह कहना मुश्किल है कि कब कौन संप्रग से बाहर आ जाए और कौन संप्रग में शामिल हो जाए.

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष जोशी ने हाल ही में कहा था कि (राकांपा प्रमुख) एक दिन राजग के साथ आ जाएंगे. राजग का विस्तार किया जाना चाहिए, इस दिशा में प्रयास किया जाना चाहिए. उनका बयान ऐसे समय आया जब हाल ही में राकांपा और कांग्रेस के बीच संबंधों तनातनी आ गयी थी.

Advertisement
Advertisement