शिवसेना को जोरदार झटका देने के बावजूद राकांपा ने कहा कि दल को विभाजित करने का उसका कोई इरादा नहीं है.
शिवसेना के पूर्व एमएलसी और मजदूर यूनियन के नेता किरण पावसकर को पार्टी में शामिल किए जाने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारा शिवसेना को विभाजित करने का कोई इरादा नहीं है. हम सिर्फ राकांपा को मजबूत बनाने का प्रयास कर रहे हैं.’
उन्होंने पावसकर को जमीनी नेता बताया और कहा कि पार्टी में उनका शामिल होना बिना शर्त है.