scorecardresearch
 

महाराष्ट्रः अजित पवार के समर्थन में उतरे निर्दलीय विधायक

महाराष्ट्र की सियासत में आया महासंकट पल-पल और गहराता जा रहा है. अब 12 निर्दलीय विधायक अजित पवार के साथ खड़े हो गए हैं.

Advertisement
X
महाराष्ट्र का महासंकट
महाराष्ट्र का महासंकट

महाराष्ट्र की सियासत में आया महासंकट पल-पल और गहराता जा रहा है. डिप्टी सीएम अजित पवार के इस्तीफे के बाद एनसीपी के सभी मंत्रियों ने महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया था और अब 12 निर्दलीय विधायक उनके साथ खड़े हो गए हैं.

Advertisement

इन नेताओं ने शर्त रख दी है कि अजित पवार सरकार में रहें तभी समर्थन देंगे. गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार को 23 निर्दलीय विधायकों का समर्थन हैं.

सामुहिक इस्तीफे पर फैसला शुक्रवार को

वहीं एनसीपी छगन भुजबल ने कहा कि एनसीपी मंत्रियों द्वारा दिए गए सामुहिक इस्तीफे पर अंतिम फैसला शुक्रवार को लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस सियासी घटनाक्रम पर आज प्रफुल्ल पटेल और गुरुवार को शरद पवार के साथ बैठक होगी.

महाराष्ट्र सरकार को खतरा नहीं!

इस बीच माणिक राव ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एनसीपी के साथ संपर्क में हैं.

एनसीपी नेता तारिक अनवर ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार को किसी तरह का खतरा नहीं है. एक दिन पहले प्रफुल्ल पटेल ने भी यही बात कही थी. पर निर्दलीय विधायकों द्वारा विरोध जताए जाने के बाद स्थिति कुछ और ही नजर आ रही है.

Advertisement

इस बीच आज दो बजे एनसीपी विधायक दल की बैठक होनी जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.

Advertisement
Advertisement