scorecardresearch
 

संगमा सांप्रदायिक ताकतों के उम्मीदवार बने हैं: NCP

बीजेपी द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए पीए संगमा की उम्मीदवारी को समर्थन के बीच एनसीपी ने इस बात पर अफसोस व्यक्त किया कि संगमा एक ऐसे मुकाबले में सांप्रदायिक ताकतों के उम्मीदवार बने हैं, जिसमें प्रणब मुखर्जी को निर्णायक जीत हासिल होनी है.

Advertisement
X
फाइल फोटो: शरद पवार
फाइल फोटो: शरद पवार

बीजेपी द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए पीए संगमा की उम्मीदवारी को समर्थन के बीच एनसीपी ने इस बात पर अफसोस व्यक्त किया कि संगमा एक ऐसे मुकाबले में सांप्रदायिक ताकतों के उम्मीदवार बने हैं, जिसमें प्रणब मुखर्जी को निर्णायक जीत हासिल होनी है.

Advertisement

एनसीपी प्रवक्ता डीपी त्रिपाठी ने कहा कि इस घटनाक्रम से भाजपा के दिवालियेपन का पता चलता है. उन्‍होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संगमा ने सांप्रदायिक ताकतों का उम्मीदवार बनना तय किया, लेकिन हमें यकीन है कि प्रणब की निर्णायक जीत होगी.

त्रिपाठी ने उन सवालों को टाल दिया, जो संगमा की बेटी केन्द्रीय मंत्री अगाथा संगमा के बारे में किये गये थे. उन्होंने कहा कि इस तरह के सवाल अप्रासंगिक हैं. उन्‍होंने कहा कि गुरुवार शाम को पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई है.

पार्टी नेताओं ने संकेत दिया था कि अगाथा ने यदि अपने पिता के लिए प्रचार किया, तो उसे नुकसान भुगतना पड़ सकता है. गौरतलब है कि संगमा ने बुधवार को राकांपा से इस्तीफा दे दिया था, जिसे पार्टी प्रमुख शरद पवार ने तत्काल स्वीकार कर लिया था.

Advertisement
Advertisement